बीमारी से ठीक होकर लंबे समय बाद स्कूल पहुंची शिक्षिका तो भावुक हुई बच्चियां, फूट-फूट कर रोई, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

CHAPRA : गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए। उक्त पंक्तियों में गुरु को गोविंद से भी श्रेष्ठ बताया गया है। कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को सारण जिले के एक सरकारी स्कूल में देखने को मिला। जहां एक शिक्षिका बीमारी की वजह से लंबे समय से स्कूल नहीं जा पा रहीं थी। 




शुक्रवार को बीमारी से ठीक होने के बाद शिक्षिका जब लंबे समय बाद स्कूल पहुंची तो स्कूल की छात्राएं शिक्षिका को अपने बीच पाकर भावुक हो गई। शिक्षिका को अपने बीच देखकर छात्राएं उनसे लिपट गई एवं अपने खुशी के आंसू को नहीं रोक पाई। 

जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय हरपुर की शिक्षिका रेनू कुमारी टायफाइड से पीड़ित होने कारण लंबे समय से स्कूल नहीं जा पा रहीं थी। शुक्रवार को जब शिक्षिका स्कूल पहुंची तो स्कूल की छात्राएं उन्हें देख भावुक हो गई। 

Nsmch
NIHER

शिक्षिका रेनू कुमारी की बेटी शालू प्रिया ने इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर गुरु शिष्य में इस प्रकार का प्रेम देखकर लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट