बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बदल रही है फिजा! जहां फेंके जाते थे बम के गोले, वहां से निकला भारत का सबसे तेद गेंदबाज, इंडियन क्रिकेट टीम में हुआ सेलेक्शन

बदल रही है फिजा! जहां फेंके जाते थे बम के गोले, वहां से निकला भारत का सबसे तेद गेंदबाज, इंडियन क्रिकेट टीम में हुआ सेलेक्शन

DESK : कश्मीर की घाटी, जिसकी पहचान पिछली तीन चार दशकों में सिर्फ आतंकी गतिविधियों के लिए की जाती रही है। लेकिन अब बदले माहौल में कश्मीर की पहचान बदलने लगी ही। इस पहचान को बदलने में अपना योगदान देने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है आईपीएल में गेंदबाजी की नई सनसनी बनकर उभरे उमरन मलिक। कश्मीर के रहनेवाले मलिक का चयन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किया गया है। मलिक को साउथ अफ्रीका के साथ पांच टी20 मैच की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है। 

कश्मीर में है जश्न का माहौल, पिता ने कहा - शुक्रिया 

जम्मू कश्मीर से उमरान के घर के पास जश्न का माहौल है। लोग उनके घर जाकर सबको बधाई दे रहे हैं। उनके पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनको बहुत खुशी हो रही है कि उनके बेटे का चयन नेशनल टीम में हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे बेटे को बहुत प्यार दिया। 

17 साल तक नहीं ली कोई प्रोफेशनल ट्रेनिग

22 साल के उमरान मलिक के लिए आईपीएल तक का सफर आसान नहीं रहा है। 17 साल की उम्र तक कोई स्पेशल कोचिंग प्राप्त नहीं की और ना ही लेदर गेंद से क्रिकेट खेला। इस उम्र तक उमरान 'मोहल्ला' टेनिस बॉल टूर्नामेंट में खेलते आए थे, जहां कोई भी यूथ प्लेयर अपने ख्याति के अनुरूप 500 रुपये से 3000 रुपये के बीच कुछ भी कमा सकता है।


आईपीएल-15 के सबसे तेज गेंदबाज

उमरान मलिक आईपीएल के मौजूदा सीजन में वो सबसे तेज गति से गेंद डालने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 157 की रफ्तार से गेंदबाजी की है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उनको टीम में चुन लिया गया है। अब देखना होगा कि मलिक को प्लेइंग इलेवन में कब जगह मिलती है। उनके साथ दौरे में भुवी भी जाएंगे। जाहिर सी बात है उमरान को भुवी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। भुवी अपनी रफ्तार के साथ स्विंग कराने में माहिर खिलाड़ी हैं। 

ये रही टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज और पहले से ही निर्धारित इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई है। टी-20 टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी। कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। टीम इस प्रकार है -केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान) (wk), दिनेश कार्तिक (wk), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक


Suggested News