LATEST NEWS

लखनऊ में प्रेम प्रसंग के शक में युवक की बेरहमी से हत्या

लखनऊ में प्रेम प्रसंग के शक में युवक की बेरहमी से हत्या

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई युवक को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। वह चार दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था। बुधवार रात वह गांव में रहने वाली प्रेमिका से मिलने पहुंचा। लड़की के परिवारवालों ने उस पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर मार डाला। बता दें घटना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके की है। बताया जा रहा है कि परिवारवालों ने पहले युवक को लाठी-डंडे से पीटा फिर पीछे से कुल्हाड़ी मार दी। मौके पर लोग जुटने लगे तो आरोपी वहां से भाग निकले। परिजन युवक को लेकर गोसाईगंज सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या से इलाके में हड़कंप

हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। स्थिति को संभालने के लिए भारी संख्या पुलिस बल तैनात की गई है। DCP दक्षिणी केशव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना रात 8-9 बजे के आसपास मिली थी। जब पुलिस मौके से पहुंची तो पता चला कि लड़की भगाने के कारण हमला हुआ है। मृतक अमित के दादा ने रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है और गांव की युवती समेत 5 लोगों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कराया है। लड़की और अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अमित (20) पुत्र राम खेलावन मलूकपुर ढकवा का रहने वाला है। वह मजदूरी करता था। अमित गांव की ही रहने वाली नीतू नाम की लड़की को 2023 में अपने साथ भगा ले गया था। जिसके बाद से दोनों के परिवार में विवाद चल रहा था।

बुधवार रात को उसे अकेला पाकर गांव के शत्रुघ्न ने अपने बेटे मनभरन, पोते रवि, रमाशंकर और नीतू के साथ मिलकर हमला कर दिया और युवक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक, अमित पर गांव की ही एक एक युवती पर मार्च 2023 में भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना के चार दिन बाद दोनों को बरामद कर लिया गया था। इस मामले में वह कई महीने जेल में था। इस समय वह जमानत बाहर आया था।

Editor's Picks