बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

180 km की रफ्तार से दौड़ी 'ट्रेन 18', मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई है ट्रेन

180 km की रफ्तार से दौड़ी 'ट्रेन 18', मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई है ट्रेन

N4N DESK:  भारत की सबसे तेज ट्रेन, ’ट्रेन 18’ का आज पहला ट्रायल था. ट्रेन की पहली ट्रायल सफल रही. ट्रेन की रफ्तार 180 किमी थी. आपको बता दे की ट्रायल के लिए कोटा और सवाई माधोपुर के बीच के ट्रैक को ट्रायल के लिए चुना गया था. आने वाले दिनों में और भी ट्रायल्स किए जाएंगे.  ट्रेन 18 को चेन्नई के इंटिग्रल कोच फैक्ट्री(आईसीएफ) द्वारा सौ करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.

ऐसा माना जा रहा है की ‘ट्रेन 18’ पुरानी शताब्दी ट्रेनो का जगह लेगी. इस ट्रेन में अलग से इंजन नहीं रहेगा बल्कि कोच में ही इंजन के हिस्से होंगे. ‘ट्रेन 18’ में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है. इसकी बनावट के मुताबिक एक्सीडेंट्स में एक कोच दूसरे कोच से नहीं भिड़ेंगे. ‘ट्रेन 18’ में बेहतर फायर प्रोटेक्शन सिस्टम भी लगाई गई है.

‘ट्रेन 18’ की खास बात यह है की दुर्घटना की स्थिति में यह वातानुकूलित ट्रेन ‘सेल्फ प्रपल्शन मॉड्यूल’ से चलेगी. ट्रेन की पांच और इकाईयों का निर्माण वर्ष 2019-20 के अंत तक किया जाएगा.

Suggested News