बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : खतरे के निशान के नीचे आया गंगा का जलस्तर, फिर भी रहिए सावधान, पटना से भागलपुर तक बाढ़ का कहर बरकरार

Bihar News : खतरे के निशान के नीचे आया गंगा का जलस्तर,  फिर भी रहिए सावधान, पटना से भागलपुर तक बाढ़ का कहर बरकरार

Bihar News : गंगा के बाढ़ से बेहाल बिहार के लिए राहत भरी खबर है. पिछले करीब एक सप्ताह से खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा नदी के जलस्तर में  बुधवार को पटना में बड़ा बदलाव देखा गया. पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से नीचे आ गई है. हालांकि इसके बाद भी उफनती गंगा से पटना से भागलपुर तक बाढ़ का खतरा बरकरार है. गंगा नदी का जलस्तर बुधवार सुबह 8 बजे पटना के दीघाघाट पर 50.11 मीटर रिकॉर्ड किया गया जबकि यहां खतरे का लेवल 50.45 मीटर है. वहीं गांधी घाट पर खतरे का स्तर 48.60 मीटर है लेकिन यहां गंगा 48.87 मीटर के जलस्तर पर बह रही है. इन दोनों जगहों पर जलस्तर खतरे के निशान के नीचे आ चुका है. 


हालांकि पटना के पूर्वी छोर मोकामा के हथिदह में अभी भी गंगा खतरे के निशान के लेवल से मामूली स्तर पर ऊपर बह रही है. हथिदह में गंगा के खतरे का स्तर 41.76 मीटर है जबकि यहां बुधवार को जलस्तर 42.62 मीटर रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा मुंगेर और भागलपुर में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बना हुआ है. इससे गंगा के बहाव क्षेत्रों वाले जिलों में अभी भी गंगा के बाढ़ का असर बरकरार है. पटना, छपरा, वैशाली, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर आदि जिलों में गंगा के बाढ़ से हजारों लोग अभी भी बेहाल हैं. 


पिछले करीब एक सप्ताह से इन जिलों के दियारा और निचले इलाके के हजारों लोगों को घर गांव छोड़कर उपरी जगहों पर शरण लेना पड़ा है. वहीं गंगा के बाढ़ के कारण इन जिलों में हजारों एकड़ में लगी धान, मक्के और अन्य प्रकार की खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है. 


जल संसाधन विभाग के अनुसार गंगा कि बाढ़ का खतरा अगले 48 घंटे में और ज्यादा कम हो जाएगा. नदी में पानी का आवक कम है जबकि बहिर्गमन ज्यादा तेजी से हो रहा है. इससे नदी के निचले इलाकों को तेजी से राहत मिलेगी. वहीं मानसून की समाप्ति की ओर बढने के कारण आगे आने वाले दिनों में गंगा का जलस्तर नहीं बढ़ेगा. 

Editor's Picks