LATEST NEWS

CM Receives Death Threat: सीएम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, व्हाट्सएप ग्रुप में आया मैसेज, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

CM Receives Death Threat: सीएम को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

CM Yogi
CM Receives Death Threat- फोटो : social media

CM Receives Death Threat:  यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम योगी को अपराधियों ने बम से उड़ा देने की धमकी दी है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी अनुसार इस मामले में गोरखपुर से सटे बस्ती जिले के गौर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह धमकी एक व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो पोस्ट के जरिए दी गई, जिसके बाद ग्रुप एडमिन ने ‘एक्स’ पर वीडियो साझा कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

सीएम को बम से उड़ाने की धमकी 

गौर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी अभिषेक कुमार दूबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह ‘सनातन धर्म सर्वोपरि’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं, जिसमें एक अज्ञात नंबर ओपन लिंक के जरिए जुड़ गया था। इसी नंबर से ग्रुप में एक वीडियो भेजा गया, जिसमें करीब 11 सेकंड की रिकॉर्डिंग में दो लोगों की बातचीत सुनाई दे रही है। इस वीडियो में एक व्यक्ति मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की बात कहता है, जबकि दूसरा व्यक्ति सहमति जताता है। वीडियो में एक व्यक्ति का चेहरा भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है।

व्हाट्सएप पर वीडियो पोस्ट कर दी धमकी 

अभिषेक ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने वीडियो भेजने वाले नंबर पर कॉल कर जानकारी ली, तो उसने स्वीकार किया कि वीडियो उसी ने बनाया है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संबंधित मोबाइल नंबर कासगंज जिले के किसी व्यक्ति का है। गौर थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ हर्रैया कार्यालय में तैनात निरीक्षक संजय सिंह को सौंपी गई है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की धमकियां दी जा चुकी हैं, हालांकि ज्यादातर मामलों में गंभीरता नहीं पाई गई थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, और धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Editor's Picks