जौनपुर: राष्ट्रवादी नौजवान सभा के सभी साथियों ने मिलकर वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर उन्होंने पुष्प अर्पित कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि भी दी।
राष्ट्रवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने नेताजी के विचारों और उनके आदर्शों पर चर्चा की और संकल्प लिया की उनके दिखाएं मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के प्रति हमेशा समर्पित रहेंगे कार्यक्रम में संस्था संरक्षक बृजेश सिंह (प्रिंशु) की गरमामई उपस्थित ने इसे और भी प्रेरणादायक बना दिया। उन्होंने नेताजी के जीवन और विचारधारा पर अपने विचार साझा किया जिसे सभी उपस्थितजनों को राष्ट्र सेवा के लिए नई प्रेरणा मिली और सभी ने संकल्प लिया कि आगे वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के दिखाए गए रास्ते पर चलकर राष्ट्र के निर्माण और लोगों की सेवा के प्रति हमेशा समर्पित रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष नवीन सिंह द्वारा कराया गया था उन्होंने बताया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा सुभाष चंद्र बोस का यह नारा यह जय घोष आज भी हमारे भीतर नई ऊर्जा का संचार करता है। इस मौके पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तमाम कार्यकर्ता प्रांगण में मौजूद रहे।