UP NEWS: जश्न के बीच मौत का तांडव, पंखे की हवा को लेकर भिड़ गए घराती और बाराती, एक की मौत

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया, जब कूलर की हवा को लेकर शुरू हुआ मामूली झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कहां की है घटना?
घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव की है। यहां रामकुमार मौर्य की बेटी खुशबू की शादी प्रतापगढ़ के भोजे मऊ निवासी सुनील कुमार मौर्य से तय हुई थी।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
गर्मी के कारण बारात में शामिल कमल कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ स्टेज के पास खड़े एक पंखे की हवा अपनी ओर करने लगा। इसी बात पर घरातियों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया। घराती पक्ष ने कमल कुमार और उसके तीन साथियों को बुरी तरह पीट दिया।
एक की मौत, तीन घायल
सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान कमल कुमार की मौत हो गई। उसके तीन साथी अभी अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलते ही महाराजगंज पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ बदलापुर विवेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
तनाव के बीच संपन्न हुई शादी
हंगामे और तनाव के बीच, पुलिस की निगरानी में शादी की रस्में पूरी कराई गईं ताकि कार्यक्रम में और बाधा न आए। वहीं गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि कोई नई अप्रिय घटना न हो।