UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र स्थित लोकप्रिय विहार कॉलोनी में रहने वाले इरफान अली की मौत गलत इंजेक्शन लगाने से होने का आरोप लगाया गया है। घटना 29 नवंबर, शुक्रवार की है। परिजनों का दावा है कि खांसी की शिकायत पर निजी चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने खोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
डॉक्टर मौके से फरार, दुकान बंद
घटना के बाद से आरोपित डॉक्टर आकिल अपनी क्लिनिक बंद कर फरार है। इरफान की पत्नी सितारा ने बताया कि खांसी की शिकायत पर इरफान को डॉक्टर को दिखाया गया था। डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने के साथ कुछ दवाइयां भी दीं।
इंजेक्शन के बाद बिगड़ी तबीयत
सितारा ने बताया कि दवा लेने के बाद इरफान सो गए, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद इरफान को मृत अवस्था में जिला एमएमजी अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टर ने गलती मानी: परिजनों का दावा
सितारा ने बताया कि डॉक्टर ने निजी तौर पर अपनी गलती स्वीकार की है। इरफान पेशे से ठेकेदार थे और फ्लैट्स में फर्नीचर लगाने का काम करते थे।
परिवार न्याय की मांग कर रहा
परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच नहीं कर रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस रिपोर्ट में मौत का सही कारण नहीं बताया जा रहा और थाने में गुमराह किया जा रहा है। परिवार ने न्याय की मांग करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की अपील की है।
परिवार में शोक का माहौल
इरफान के परिवार में उनकी पत्नी सितारा, दो बेटे और एक बेटी हैं। इस दुखद घटना ने परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है। परिजनों ने मामले की सच्चाई उजागर करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।