हाजीपुर भारी मात्रा में नकली टाटा नमक बरामद, दो दुकानदार गिरफ्तार, मुम्बई विजिलेंस ने की छापामारी

हाजीपुर. जिले के सराय थाना क्षेत्र के हाट रोड सराय स्थित दो गल्ला दुकान पर गुप्त सुचना पर टाटा शाल्ट नमक के सिनियर अफसरों ने सराय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर चौदह क्यूंटल पच्चास किलो नकली नमक जब्त किया. यहां से दो धंधेबाज को हिरासत मे लेकर थाने पर लाया गया.
जानकारी के अनुसार टाटा शाल्ट नमक के सिनियर अधिकारी टोटन चक्रवतीं को गुप्त सुचना मिला कि सराय थाना क्षेत्र के हाट रोड सराय स्थित रामनाथ वर्क शॉप सहित बाबा हरियरनाथ गल्ला दुकान पर टाटा शाल्ट नमक नकली बिक्री कि जा रही हैं. जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक वैशाली मनीष कुमार को इस संबंध मे सुचना देते हुऐ एक टीम गठित कर छापेमारी की गई .
टीम मे प्रदीप घोस जांच कर्ता,नशरूद्भिन मंडल जूनियर investgator के साथ सराय थाना प्रभारी गौरव श्रीवास्तव, पुअनि पुष्प राज शर्मा,सअनि अजय कुमार सिह सहित पुलिस बल के साथ दोनो गल्ला दुकान पर शुक्रवार संध्या मे छापेमारी की गई. यहां से नकली चौदह क्यूंटल पच्चास किलो टाटा शाल्ट नमक जप्त कर सहित दोनो दुकानदार को हिरासत में लिया गया.
सराय पुलिस ने आगे कि प्रक्रिया मे जुट गयी हैं। ज्ञात हो कि इस तरह की कोई मामला पूर्व में भी सामने आई हैं। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन उन व्यवसाइयों पर समुचित कार्रवाई नहीं करती.