BHAGALPUR NEWS : भागलपुर में धार्मिक स्थल पर झंडा फहराने मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी युवक को मुंगेर से किया गिरफ्तार

BHAGALPUR NEWS : भागलपुर में पुलिस ने धार्मिक स्थल पर झंडा फहराने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी युवक को मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया है...पढ़िए आगे

मस्जिद पर झंडा फहराना पड़ा महंगा
मस्जिद पर झंडा फहराना पड़ा महंगा - फोटो : ANJANI KASHYAP

BHAGALPUR : जिले में काली पूजा विसर्जन की रात 2 नवंबर को ललमटिया थाना अंतर्गत टमटम चौक के समीप एक धार्मिक स्थल के दीवाल पर एक युवक विशेष रंग का झंडा लहरा रहा था। जिसका वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

इसकी जानकारी जब ललमटिया थाना पुलिस को मिली तो झंडा लहरा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने में प्राथमिकी दर्ज किया गया और झंडा लहराने वाला युवक शिवम कुमार पिता टुनटुन साह थाना मधुसुदनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता कर भागलपुर सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि शिवम के ऊपर पूर्व में भी अपहरण फिरौती संबंधित मामला ललमटिया थाना में दर्ज है। साथ ही सिटी एसपी ने कहा कि इस मामले में शिवम की गिरफ्तारी मुंगेर जिला से की गई है।

बताते चलें की इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा था। वहीँ मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत इलाके में एसएसबी तैनात कर दी गई थी। पुलिस ने बताया था की वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में करवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा है। 

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट


Editor's Picks