Bihar News - भागलपुर में थाने के पूर्व ड्राइवर ने दिखाई दबंगई, युवक की लाठी डंडे से की पिटाई, सड़क पर चटवाया थूक, वीडियो वायरल
Bihar News - भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचरूखी में थाना के पूर्व ड्राइवर मुन्ना पासवान के द्वारा मंटू मंडल नामक युवक को लाठी डंडा से जमकर पिटाई की गई । इतना ही नहीं पीड़ित व्यक्ति से सड़क पर थूक चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल
Bihar News - भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचरूखी में थाना के पूर्व ड्राइवर मुन्ना पासवान के द्वारा मंटू मंडल नामक युवक को लाठी डंडा से जमकर पिटाई की गई । इतना ही नहीं पीड़ित व्यक्ति से सड़क पर थूक चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद सिटी एसपी के राम दास ने इस मामले को लेकर संज्ञान में लिया था।
उन्होंने डीएसपी को वीडियो का जाँच कर प्राथमिकी दर्ज करवाने को कहा है। इस घटना को लेकर सिटी एसपी के द्वारा यह भी बताया गया की यदि थानेदार अब पीड़ित का आवेदन लेकर रिसिविंग देना है। यदि कोई भी थानेदार इस तरह का काम नहीं करता है और यदि फरियादी वरीय अधिकारी के संज्ञान में देते हैं। तो उस थानेदार के खिलाफ नियम संगत कार्यवाही की जाएगी।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट
Editor's Picks