BHAGALPUR NEWS : भागलपुर में आधा दर्जन गैस सिलेंडर में ताबड़तोड़ हुआ ब्लास्ट, तीन घर हुए क्षतिग्रस्त, इलाके में मची भगदड़

BHAGALPUR NEWS : भागलपुर में आधा दर्जन गैस सिलेंडर में ताबड़तोड़ ब्लास्ट हो गया. जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया...पढ़िए आगे

सिलेंडर में ब्लास्ट
गैस सिलेंडर में ब्लास्ट - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के कोयलाघाट में एक गैस चूल्हा रिपेयर दुकान में अचानक एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। फिर देखते ही देखते आधा दर्जन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जब एक एक करके दुकान मे रखे सभी सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे। उस वक्त सडक पर भगदड़ का माहौल बन गया था।

सिलेंडर ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप मच गया था। हालाँकि घटना की सूचना पर मौके पर कई दमकल की गाड़ियाँ पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। ब्लास्ट से आस पास के तीन घर भी क्षतिग्रस्त हो गए  है। आपको बता दे की मामला जोगसर थाना क्षेत्र के कोयलाघाट की है। 

बताया यह भी जा रहा है की दुकान में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर मे गैस रिफिल किया जाता है। हालाँकि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट होने से खम्भे में लगे बिजली के तार को भी नुकसान हुआ है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Editor's Picks