Bihar News: बिहार को मिलेगा एक और नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, ये होगा नाम, इन जिलों के लोगों के लिए साबित होगा वरदान...

Bihar News: पटना और गया के बाद अब बिहार को एक और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिलने जा रहा है। जल्द ही सिविल विमानन निदेशालय के अधिकारी क्षेत्र का दौरा करेंगे, हवाई अड्डे के निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

international airport
international airport in bihar- फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले में जल्द ही एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने जा रहा है। राज्य सरकार ने इस हवाई अड्डे के लिए सुल्तानगंज में 946.4 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव दिया है। इस हवाई अड्डे का नामकरण प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अजगैवीनाथ धाम के नाम पर किए जाने की संभावना है।

क्यों है जरूरी नया हवाई अड्डा?

वर्तमान में भागलपुर में मौजूद हवाई अड्डा छोटा है और बड़े विमानों को संचालित करने में सक्षम नहीं है। नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बनने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर हवाई यातायात सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास होगा। बता दें कि, पटना और गया के बाद यह बिहार का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। सिविल विमानन निदेशालय के अधिकारी जल्द ही सुल्तानगंज का दौरा करेंगे और हवाई अड्डे के निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

हवाई अड्डे की प्रमुख विशेषताएं

बिहार का तीसरा इंटरनेशल एयरपोर्ट भागलपुर के सुल्तानगंज में बनेगा। एयरपोर्ट का निर्माण कहां होगा इसके लिए जल्द की सिविल विमानन निदेशालय के अधिकार क्षेत्र का दौरा करेंगे। हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 946.4 एकड़ जमीन का प्रस्ताव भेजा गया है। एयरपोर्ट का रनवे 4000 मीटर लंबा और 740 मीटर चौड़ा होगा। सबसे अहम बात है कि इस एयरपोर्ट का नामकरण अजगैवीनाथ धाम के नाम पर होने की संभावना है। 


क्या कहा डिप्टी सीएम ने?

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नए हवाई अड्डे से क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हवाई अड्डे का नामकरण अजगैवीनाथ धाम के नाम पर किया जाएगा। बता दें कि सीएम नीतीश के नेतृत्व जब एनडीए की सरकार बनी तब ही तय होगा था कि भागलपुर में एक इंटरनेशल हवाई अड्डा बनाया जाएगा।

जागृति की रिपोर्ट

Editor's Picks