Highcourt news - 'भोजपुरी को अश्लील' बताने पर भड़क गए हाईकोर्ट के जज, याचिकाकर्ता को कहा - शारदा सिन्हा के गाने सुने, जानें क्या है पूरा मामला

Highcourt news - हनी सिंह के मैनियक गाने में भोजपुरी बोल को अश्लील बतानेवाली याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा का उदाहरण दिया।

Highcourt news - 'भोजपुरी को अश्लील' बताने पर भड़क गए हाईकोर्ट के जज, याचिकाकर्ता को कहा - शारदा सिन्हा के गाने सुने, जानें क्या है पूरा मामला

New delhi - भोजपुरी को अश्लील बताने पर हाईकोर्ट के जज भड़क गए और उन्होंने याचिकाकर्ता को शारदा सिन्हा के गाने सुनने की नसीहत दे डाली। साथ ही याचिका पर सुनवाई से भी इनकार कर दिया। साथ ही कोर्ट ने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत है तो वह पहले एफआईआर दर्ज कराएं

दरअसल, यह पूरा मामला रैपर हनी सिंह के गाने ‘मैनिएक' से जुड़ा है। जिसमें द्विअर्थी शब्दों के जरिए भोजपुरी अश्लीलता का इस्तेमाल किया गया है. याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाकर गाने के बोल में संशोधन की मांग की थी। उन्होंने भोजपुरी को अश्लील बताया था। जिसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के जज ने बुधवार को अपनी टिप्पणी में याचिकाकर्ता से "भोजपुरी को अश्लील" न कहने की हिदायत देते हुए दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा का भी जिक्र किया। दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा, "भोजपुरी को अश्लील न कहें. क्या आपने बिहार की लोक गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा को सुना है?" 

याचिका को सुनवाई योग्य नहीं माना

इसके साथ ही हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि उनकी याचिका एक व्यक्ति विशेष के खिलाफ है जो रिट याचिका की श्रेणी में नहीं आती है और इसलिए वह इस पर सुनवाई नहीं कर सकता. अदालत ने कहा कि यदि यह अपराध की श्रेणी में आता है तो याचिकाकर्ता एफआईआर दर्ज कराए।

बता दें ऐसी ही एक याचिका पटना हाईकोर्ट में एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने भी दायर की है। जिसमें उन्होंने रैपर के गाने को अश्लील बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है।

Editor's Picks