BIHAR CRIME - 12 साल के बच्चे ने छह साल के मासूम पर पेट्रोल डालकर की जलाने की कोशिश, चेहरे का एक हिस्सा जला
BIHAR CRIME - एक छोटी सी बात पर 12 साल के बच्चे ने छह साल के मासूम को पेट्रोल छिड़ककर आग से जलाने की कोशिश की। इस दौरान मासूम बच्चे के चेहरे का एक हिस्सा आग से जल गया है। फिलहाल, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
GAYA - जिले के महकार थाना में पोस्टेड एक चौकीदार के 12 वर्षीय बेटे द्वारा पड़ोस के ही 6 साल बच्चे को चेहरे पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने का मामला सामने आया है, बच्चे को फिलहाल मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आईसीयू में इलाज चल रहा है, बच्चे का एक तरफ का चेहरा बुरी तरह से जल गया है।
पीड़ित बच्चा महकार थाना क्षेत्र के केवाड़ी मुरारपुर टोला के रहने वाले सुधीर कुमार का बेटा रॉकी कुमार है, बच्चे के परिजन बताते हैं कि शुक्रवार की दोपहर रॉकी गांव में ही चौकीदार की दुकान पर सामान लेने गया था वहां चौकीदार का बेटा बैठा हुआ था उसका रॉकी के साथ किसी बात पर विवाद हुआ और दुकान में बेचने के लिए रखें पेट्रोल को उसके चेहरे पर छिड़क दिया और माचिस जला दिया,
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई हालांकि इसके कारण उसका एक तरफ का चेहरा काफी झुलस गया है। बच्चे के कारण उसके परिवार वाले काफी चिंतित थे आंख की रोशनी पर भी असर पड़ा है।
फिलहाल अभी चेहरे का इलाज किया जा रहा है उसके बाद आंख का भी इलाज किया जाएगा, हालांकि पीड़ित के परिवार के द्वारा महकार थाना में आवेदन नहीं दिया गया है और दोनो परिवार के द्वारा महकार थाना में समझौता किया जा रहा है।
रिपोर्ट - मनोज कुमार