GAYA CRIME NEWS : गया में शराब लदी बोलेरो ने सड़क किनारे मारी पलटी, पुलिस ने हज़ारों लीटर शराब किया बरामद

GAYA CRIME NEWS : गया में शराब लदी बोलेरो ने पलटी मार दिया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक हज़ार लीटर देशी शराब बरामद किया है।

शराब से लदी बोलेरो ने मारी पलटी
शराब लदी बोलेरो ने मारी पलटी - फोटो : PRABHAT KUMAR MISHRA

GAYA : सरकार और पुलिस प्रशासन के लगातार प्रयास, सख्ती और कार्रवाई के बावजूद बिहार में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बीते शनिवार की देर रात की है। गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरा डाक स्थान के निकट बीती रात एक बोलोरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। 

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची वजीरगंज थाना की पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें से 1 हजार लीटर देसी शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि देर रात पुरा रोड में पुलिस गस्ती दल को देखते ही तस्कर बोलोरो को अनियंत्रित रूप से भगाने लगा और इसी क्रम में वह सड़क के नीचे जाकर पलट गया। 

पुलिस बल जब वहां पहुंचकर वाहन की तलाशी ली तो वाहन में 10 बोरे में प्लास्टिक थैले में भरा 1 हजार लीटर देसी शराब बरामद हुआ। चालक एवं तस्कर को ऐसा लगा होगा कि  पुलिस उसका पीछा कर रही है, इसलिये वे अकबकाहट में भागने लगे और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

कारोबारी और वाहन चालक बोलोरो को उसी अवस्था में छोड़कर फरार हो गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन मालिक एवं तस्करों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। वहीं वाहन एवं शराब को जब्त कर थाने लाया गया है। जहां विधि संगत कार्रवाई की जा रही है।

गया से प्रभात कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Editor's Picks