BIHAR CRIME - पढ़ लिखकर बड़ा अफसर बनना चाहती थी युवती, बालू लोडेड ट्रैक्टर की स्पीड ने तोड़ दिया सपना, हुई दर्दनाक मौत
BIHAR CRIME - पढ़ लिखकर बड़ा अफसर बनकर परिवार का नाम का रोशन करने की ख्वाहिश लिए जा रही युवती को बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया। जिसमें युवती की मौत हो गई। वहीं मौत के बाद परिवार को भी इस हादसे पर विश्वास नहीं हुआ।
NAWADA - बिहार के नवादा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवादा नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक लड़की को धक्का मार दिया और उस पर चढ़ते हुए फरार हो गया। इस हादसे में लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक की पहचान मंगल बीघा गांव के निवासी स्वर्गीय सरोज यादव की पुत्री जाह्नवी कुमारी के रूप में की गई है।
वह घर से पढ़ाई करने के लिए निकली थी और रोड पर कर रही थी, तभी तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर, जिस पर बालू लोड था, अचानक लड़की पर चढ़ते हुए निकल गया, जिससे लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया, इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को छोड़कर वहां से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।ट्रैक्टर को जप्त करते हुए नगर थाना लाया गया है और आगे की जांच में पुलिस जुट गई है।
मृतक के चाचा सुनील कुमार ने बताया कि उनकी भतीजी पढ़ने में काफी तेज थी और पढ़-लिखकर एक अफसर बनना चाहती थी। वह शादी भी अभी नहीं करना चाहती थी और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती थी। वह एक अफसर बनकर पूरे समाज का नाम रोशन करना चाहती थी। लेकिन अचानक तेज रफ्तार में भतीजी की जान ले ली गई, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया।
इस घटना के बाद नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जप्त किया गया है और आगे की जांच में पुलिस जुट गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले सौंप दिया गया है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा