Bihar News: बिहार में बड़ा हादसा होते होते बचा, रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी बस तभी आ गई ट्रेन, देखकर दिल दहल उठा...
Bihar News: नवादा में बड़ा हादसा होते होते बच गया। रेलवे फाटक को बंद होता दिख बस चालक तेजी से रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कोशिश किया जिसमें रेलवे फाटक टूट गया।
Bihar News: नवादा-जमुई पथ पर शहर के तीन नंबर रेलवे गुमटी के समीप एक अनियंत्रित बस ने रेलवे फाटक को क्षतिग्रस्त कर दिया। बस कौआकोल की तरफ जा रही थी। गेट मैन गुड्डू कुमार की सूचना पर आरपीएफ वहां पहुंची और बस को जब्त कर लिया। ड्राइवर व खलासी को भी हिरासत में ले लिया गया।
बताया जाता है कि केजी रेलखंड पर गया की तरफ से हमसफर साप्ताहिक ट्रेन नवादा की ओर आ रही थी। ट्रेन के आगमन के मद्देनजर गेटमैन रेलवे फाटक को बंद कर था। इसी दौरान लक्ष्मी बस आसनसोल से कौआकोल की ओर जा रही थी। फाटक को बंद करते देख बस चालक जल्दबाजी में रेलवे क्रॉसिंग को पार करने लगा।
इस दौरान रेलवे फाटक में धक्का मार दिया। जिससे फाटक टूट गया। जिसके बाद वहां पर जाम लग गया। यह देख गेटमैन ने आरपीएफ को सूचित किया। जिसके बाद रेलवे पुलिस वहां पहुंची और बस को जब्त कर लिया। आनन फानन में ट्रेन को रोका गया।
नवादा से अमन की रिपोर्ट