Bihar News: पटना में पकड़ौआ विवाह, चचेरे भाई की शादी में गए युवक के साथ हो गया बड़ा कांड, बारात से अचानक हुआ लापता

Bihar News: बिहार में अक्सर पकड़ौआ विवाह के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर का है। जहां चचेरे भाई की शादी में गया युवक अचानक लापता हो गया।

patna news
Pakadua vivah in patna- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। मामला राजधानी पटना का है। जहां चचेरे भाई की बारात में गए युवक की जबरदस्ती पकड़ौआ विवाह करा दिया गया है। वहीं घटना के सामने आते ही इलाके में चर्चा का विषय बन गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी हुई है। युवक के परिजनों ने शादी के नियत से अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बिहार में पकड़ौआ विवाह

दरअसल, पूरा मामला पटना से सटे बख्तियापुर का है। जानकारी अनुसार गौरीचक थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव से बारात बख्तियारपुर गई थी। वहीं इस दौरान युवक अचानक से लापता हो गया। परिजनों ने युवक की खोजबीन की। जब काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक का बता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव निवासी सुनील यादव और फुदैना राम के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

बारात से उठा ले गए लोग 

युवक का नाम शुभम बताया जा रहा है। शुभम के बहनोई ने बताया कि शुभम गांव के ही एक दोस्त के साथ बारात में गया था। अगले दिन सभी वापस आ गए लेकिन शुभम नहीं लौटा। जिसके बाद शुभम की खोजबीन शुरु हुई। काफी खोजबीन के बाद भी शुभम की कोई खबर नहीं मिली। इसी बीच उसी के एक दोस्त ने बताया कि कुछ लोग शादी की नियत से उसे अगवा कर ले गए हैं। दूसरी जगह ले जाकर शुभम की शादी करवाने वाले हैं। 

खोजबीन में जुटी पुलिस

वहीं इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज  कराई। गौरीचक के प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि महदीपुर निवासी उमेश यादव के पुत्र शुभम की तलाश की जा रही है। युवक की पकड़ौआ शादी बख्तियारपुर में हुई है। इसकी जांच की जा रही है। शुभम की बरामदगी के लिए पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है। पिछले 72 घंटे से युवक की तलाश जारी है।  

Editor's Picks