Patna High Court: अब अगले साल खुलेगा पटना हाईकोर्ट, इस दिन से शुरु होगा वार्षिक शीतकालीन अवकाश, देखिए शेड्यूल
Patna High Court: पटना हाईकोर्ट में वार्षिक शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर 2024 से लेकर 2 जनवरी 2025 तक रहेगा।
Patna High Court: पटना हाईकोर्ट में वार्षिक शीतकालीन अवकाश सोमवार से शुरु हो जाएगा। यह अवकाश 11 दिन के लिए रहेगा। 23 दिसंबर 2025 से लेकर 2 जनवरी 2025 तक पटना हाईकोर्ट में अवकाश रहेगा। हाईकोर्ट अब अगले साल में खुलेगा। हालांकि इस बीच विशेष मामलों के लिए स्पेशल बेंच की व्यवस्था हो सकती है। इसका रोस्टर भी जारी किया जा सकता है।
वहीं वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश को सुझाव दिया है कि लंबित अपीलों को निपटाने के लिए रिटायर जजों की सेवाएं ली जा सकती हैं। साथ ही, रजिस्ट्री को भी खुला रखने का सुझाव दिया गया है ताकि वकील अवकाश के दौरान भी अपने मामले दाखिल कर सकें।
दरअसल, अवकाश समाप्त होने के बाद रजिस्ट्री पर काम का बोझ काफी बढ़ जाता है। इसलिए वकीलों का मानना है कि रजिस्ट्री को खुला रखने से यह समस्या कम हो सकती है। वहीं पटना हाईकोर्ट में सोमवार से अवकाश रहेगा। अगले साल में 3 जनवरी से सामान्य अदालती कामकाज प्रारम्भ हो जायेगा।