Bihar News: मनी मेराज के सहयोगी के घर फायरिंग मामले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, अपराधियों ने ताबड़तोड़ बरसाई थी गोली

Bihar News: मनी मेराज के सहयोगी के आवास पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। अपराधियो ने करीब 30 राउंड फायरिंग की थी...

Mani Meraj
Mani Meraj associate house firing incident - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज हॉस्पिटल के समीप स्थित कॉमेडी स्टार मनी मेराज के सहयोगी यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर चढ़ कर एक बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं जाते जाते अपराधी एक व्यक्ति को भी गोली मारकर घायल कर दिया था। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो शख्स मनी मेराज के घर पर फायरिंग कर रहे हैं। 

बता दें कि, मामले की सूचना प्राप्त होते ही साहेबगंज थाना प्रभारी और एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन मौके पर पहुंच मामले की जांच की थी। तो वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने भी मौके पर पहुंच मामले की जांच की थी। अब पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले एक बाइक से दो अपराधी पहुंचते हैं। जिसमें एक अपराधी हैमलेट तो दूसरा टोपी पहने हुए हैं।

दोनों अपराधी आने के बाद बाइक लगा कर मनी मेराज के सहयोगी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद फिर अपने बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया है कि बीते दिनों साहेबगंज थाना क्षेत्र में स्थित कॉमेडी स्टार मनी मेराज के सहयोगी यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर एक बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने गोली बारी की वारदात को अंजाम दिया था।

उन्होंने बताया कि उक्त कॉमेडी टीम से पहले से ही एक बड़े अपराधी गिरोह जो राजेपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके द्वारा 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी तो संभव है कि उन्हीं अपराधियों के द्वारा एक अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है। वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे कि कार्रवाई में जुटी हुई है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks