Bihar News : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में पैक्स अध्यक्ष के पुत्र को लगी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज
Bihar News : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में पैक्स अध्यक्ष के पुत्र को गोली लग गयी.आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि गोली कैसे लगी. इसका पता नहीं चल पाया है.....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में पैक्स अध्यक्ष के 16 वर्षीय पुत्र मुरली ठाकुर को गोली लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के जजूवार थाना क्षेत्र के जजूवार मध्य गांव का है। जहां की आज होली के दौरान पैक्स अध्यक्ष राजू ठाकुर के 16 वर्षीय पुत्र मुरली ठाकुर को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लग गई। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया।
अचानक पैक्स अध्यक्ष के पुत्र को गोली लगने की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद गोली लगने से घायल पैक्स अध्यक्ष के पुत्र को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ मामले की सूचना प्राप्त होते ही जजुआर थाना प्रभारी हेमंत मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं।
वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर जजुआर थाना प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के जजुआर मध्य गांव के निवासी राजू ठाकुर के पुत्र को गोली लगने कि सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल गोली किसके द्वारा चलाई गई और क्यों चलाई गई। इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर गोली चलने के कारणों की खोज में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट