अरिस्टो फार्मा के एमडी भोला बाबू ने स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड फार्मास्युटिकल्स डे को किया संबोधित, स्वास्थ्य जागरूकता के बताए गुर

वर्ल्ड फार्मास्युटिकल्स डे पर अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने स्विट्जरलैंड में स्वास्थ्य जागरूकता पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया.

Aristo Pharma MD Bhola Babu- फोटो : news4nation

Aristo Pharma MD Bhola Babu: अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में वर्ल्ड फार्मास्युटिकल्स डे पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में संबोधित किया. स्वास्थ जागरूकता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में स्वस्थ रहना एक चुनौती बनता जा रहा है। बदलती जीवनशैली, असंतुलित खान-पान और बढ़ता तनाव हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना, सही दिनचर्या अपनाना और आवश्यकता अनुसार सही दवाओं का सेवन करना अत्यंत आवश्यक हो गया है।


उन्होंने कहा कि दवाएं हमारे स्वास्थ्य सुधार में मददगार होती हैं, लेकिन इनका गलत या बिना डॉक्टर की सलाह के सेवन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। दवा समय पर और निश्चित मात्रा में ही लें, ज़्यादा या कम मात्रा दोनों नुकसानदायक हो सकती हैं। स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि हम अपने शरीर की ज़रूरतों को समझें, नियमित जांच कराएं और किसी भी लक्षण को नज़रअंदाज़ न करें। जागरूक व्यक्ति न केवल खुद का ध्यान रखता है, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करता है।


उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए बेहतर दिनचर्या और दवाओं का विवेकपूर्ण उपयोग दो मुख्य स्तंभ हैं। यदि हम अपनी आदतों में छोटे-छोटे सुधार लाएं और चिकित्सा संबंधी निर्णय सोच-समझकर लें, तो बड़ी से बड़ी बीमारी से भी बचा जा सकता है। यही है सच्ची स्वास्थ्य जागरूकता, जिसकी आज हर व्यक्ति को आवश्यकता है।


अरिस्टो फार्मा 

बता दें अरिस्टो फार्मा देश की मशहूर दवा कंपनी है. जेनेरिक दवाओं के उत्पादन और वितरण में विशेषज्ञता रखने वाली अरिस्टो फार्मा का दुनिया के कई देशों में व्यापार फैला है. इसके साथ ही दवाओं के अनुसंधान और विकास की दिशा में भी कंपनी की खासी विशेषज्ञता है. 


कुछ महीने पूर्व ही अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने घोषणा की थी कि अरिस्टो फार्मा सीएसआर के तहत बिहार में 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह बिहार में किसी भी कंपनी द्वारा  सीएसआर के तहत खर्च की जाने वाली सर्वाधिक राशि में एक है. उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू मूल रूप से बिहार के जहानाबाद के हैं और व्यवसाय के साथ ही सामाजिक कार्यों में इनकी अभिरुचि हमेशा से रही है.