Bihar ias transfer - मुंगेर जिले के डीएम का हुआ ट्रांसफर, नई जगह पोस्टिंग को लेकर जारी हुआ यह आदेश

Bihar ias transfer - सामान्य प्रशासन विभाग ने मुंगेर के डीएम का ट्रासफर कर दिया। साथ ही उनके नई जगह पर पोस्टिंग पर रोक लगा दी है।

मुंगेर डीएम का ट्रांसफर- फोटो : NEWS4NATION

Patna  - सामान्य प्रशासन विभाग ने मुंगेर जिले के डीएम अरविंद कुमार वर्म का ट्रांसफर कर दिया है। जिसको लेकर आज नोटिफिकेशन जारी किया गया है। हालांकि उन्हें किसी जगह पोस्टिंग के लिए इंतजार करने को कहा  गया है। इस दौरान वह पटना में योगदान देंगे।

अरविंद कुमार की जगह अब मुंगेर के नए डीएम के रूप में 2018 बैच के आईएएस निखिल धनराज निप्पणीकर को नियुक्त किया गया है। निप्पणीकर फिलहाल हस्तकरघा एवं रेशन निदेशालय, उद्योग बिहार में निदेशक के पद पर कार्यरत थे।