हर घर में एक सरकारी नौकरी एनडीए सरकार का लक्ष्य, 10 हजार से ज्यादा नए पदों का हुआ सृजन, सम्राट चौधरी की घोषणा

बिहार में एनडीए सरकार हर घर से एक सरकारी नौकरी देने की योजना पर काम कर रही है। इसकी जानकारी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी।

Patna - बिहार की सत्ता में फिर से वापसी की कोशिश में लगी एनडीए सरकार लगातार लोकलुभावन घोषणाएँ कर रही है। अब इनमें सम्राट चौधरी ने बड़ा  ऐलान कर दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए  सरकार बिहार के हर घर  से एक सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य पर काम कर रही है। साथ  ही उन्होंने बताया कि बिहार के विभिन्न विभागों में दस हजार से ज्यादा नए पदों का सृजन किया गया है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सम्राट चौधरी ने  बताया कि विभिन्न विभागों में कुल 10327 नए पदों का सृजन किया गया है। इन पर जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। आगे भी अभियान चलाकर युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार को देना जारी रखा जाएगा।

उन्होंने विभागवार नए पदों की लिस्ट भी शेयर की है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में सबसे ज्यादा 5953 नई वैकेंसी बनाई गई हैं।

वहीं, गृह विभाग में 3568, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा में 106, कला संस्कृति एवं युवा विभाग में 143, आपदा प्रबंधन विभाग में 87, शिक्षा विभाग में 89, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में 72, वित्त विभाग में 12 और कृषि विभाग में 293 नए पदों का सृजन किया गया है।