Bihar politics - लालू यादव के पास पशुपति पारस का पैगाम लेकर पहुंचे श्रवण अग्रवाल, दे दिया निमंत्रण, जानें क्या है मामला
Bihar politics - पशुपति पारस का निमंत्रण लेकर आज रालोजपा के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल लालू आवास पहुंचे। जहां उन्होंने पारस का भेजा निमंत्रण लालू यादव को दिया।
Patna - बिहार में अपनी जड़ों को मजबूत करने के लिए पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोजपा लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज पशुपति पारस का पैगाम लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल लालू यादव के आवास पहुंचे थे। जहां उन्होंने रालोजपा के कार्यक्रम में लालू यादव को सपरिवार शामिल होने का निमंत्रण दिया।
रामविलास पासवन की 79वीं जयंती
दरअसल, आगामी 5 जुलाई को रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की ओर से 5 जुलाई को पटना में आयोजित पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान जी के 79 जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें पार्टी की तरफ से लालू यादव के परिवार को भी शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
लालू के पूरे परिवार को निमंत्रण
आज श्रवण अग्रवाल ने लालू यादव को निमंत्रण कार्ड दिया साथ ही श्रवण अग्रवाल ने 10 सर्कुलर आवास पहुंच कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जी संसद मीसा भारती जी सहित समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को रामविलास पासवान जी के जयंती समारोह में आने का निमंत्रण दिया।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी और स्व रामविलास पासवान जी के दोनों परिवारों के बीच कई दशकों से पारिवारिक रिश्ता रहा है लालू प्रसाद जी सामाजिक न्याय के सबसे बड़े नायक है।
बात अगर पशुपति पारस की राजनीतिक स्थिति की करें तो उन्होंने पहले ही एनडीए से अपने रिश्ते खत्म होने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने राजद की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, लेकिन अभी तक तेजस्वी ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।