उपेंद्र कुशवाहा ने लिया बड़ा फैसला, रालोमो की इस इकाई को किया भंग, विधानसभा चुनाव में शानदार सफलता के बाद बड़ा एक्शन

पार्टी की शेखपुरा इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग करने का निर्णय संगठनात्मक कारणों से लिया गया है।

Upendra Kushwaha- फोटो : news4nation

Upendra Kushwaha : उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक फैसला लेते हुए शेखपुरा जिला इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। यह निर्णय पार्टी के प्रभार प्राप्त प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी के निर्देश पर लिया गया है। इसका आधिकारिक पत्र प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा द्वारा जारी किया गया।


जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पार्टी की शेखपुरा इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग करने का निर्णय संगठनात्मक कारणों से लिया गया है। पार्टी जल्द ही जिले में नई इकाई के गठन की प्रक्रिया शुरू करेगी। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आगे की संगठनात्मक गतिविधियों के लिए नए निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। इस कदम को आगामी राजनीतिक गतिविधियों को सुदृढ़ करने और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।


गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो ने शानदार प्रदर्शन किया. रालोमो के 4 विधायक चुनाव जीतने में सफल हुए. इसमें उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता भी शामिल रही हैं. वहीं नीतीश मंत्रिमंडल में भी रालोमो से दीपक प्रकाश मंत्री बने हैं जो पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं. अब पार्टी ने अपने दल को विस्तारित करने और पार्टी को सभी जिलों में व्यवस्थित करने की दिशा में शेखपुरा को लेकर बड़ा फैसला लिया है.