Bihar Politics : विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने 'पीके' को दिया झटका, जन सुराज छोड़कर दिनेश ओझा सहित कई नेता जदयू में हुए शामिल
Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू के जन सुराज को बड़ा झटका दिया है। भोजपुर के दिनेश ओझा सहित कई नेताओं ने आज जदयू की सदस्यता ग्रहण किया है...पढ़िए आगे
![Bihar Politics : विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने 'पीके' को दिया झटका, जन सुराज छोड़कर दिनेश ओझा सहित कई नेता जदयू में हुए शामिल Bihar Politics : विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने 'पीके' को दिया झटका, जन सुराज छोड़कर दिनेश ओझा सहित कई नेता जदयू में हुए शामिल](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/10Dec2024/10122024153033-0-8dfe5578-0b8f-48c5-9b63-bac6acd5aea8-2024153030.png?width=770&format=jpg&quality=60)
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने प्रशांत किशोर को बड़ा झटका दिया है। दरअसल जदयू कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान परिषद में मुख्य सचेतक संजय गांधी, बिहार सरकार के मंत्री जमा खान, बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव और पार्टी के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह की उपस्थिति में भोजपुर के दिनेश ओझा, जमुई से सुनील कुमार, बेतिया से संतोष जायसवाल ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर दिनेश ओझा ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों से प्रेरित होकर जन सुराज छोड़कर जदयू में आए हैं। उन्होंने कहा की मैं पहले से यानी 94 में समता पार्टी में था। इसके बाद फिर से घर वापसी की है। वहीँ जमुई के सुनील कुमार सरकारी कार्यों से सेवानिवृत होकर अब समाज सेवा भाव से पार्टी में शामिल हुए हैं। अब पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। वहीँ संतोष जायसवाल ने भी अपने बहुत सारे समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
इस मौके पर मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह, वासुदेव कुशवाहा, पंकज सिंह, अमर सिंह, शिव शंकर निषाद, कंचनमाला चौधरी, अरुण गुप्ता, दानिश खान, नीरज श्रीवास्तव और प्रशांत मौजूद रहे। वहीँ जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भोजपुर के दिनेश ओझा, जमुई के सुनील कुमार और बेतिया के संतोष जायसवाल का भविष्य की ढेरों शुभकामनाओं के साथ जद(यू0) परिवार में स्वागत किया।
उधर जदयू प्रदेश महासचिव अरविन्द सिंह उर्फ़ छोटू सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 18 सालों के कार्यकाल में कई मिसाल कायम किया है। इन दिनों में उन्होंने बिहार की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदल है। तक़रीबन हर क्षेत्र में आज विकास की बयार बह रही है। राज्य में कानून का राज है।