Bihar Politics: भाजपा से सटोगे तो... पीएम मोदी के बिहार आने से पहले ही पटना की सड़कों पर लगा गजब का पोस्टर, सबको काट दिया...
Bihar Politics: बीजेपी नेताओं के द्वारा बंटोगे तो कटोगे के नारा का राजद ने पलटवार किया है। राजद ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
Bihar Politics: देशभर में बीजेपी नेताओं के द्वारा बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया जा रहा है। पीएम मोदी भी अपने भाषणों में कहते नजर आए हैं कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वरिष्ठ नेता इस बात को दोहरा चुके हैं। इसी कड़ी में अब राजद ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। राजद ने बीजेपी का नारा बंटोगे तो कटोगे का पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी से सटोगे तो कटोगे। राजद ने इसको लेकर पटना की सड़कों पर, चौक चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं। राजद पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा के द्वारा इस पोस्टर को लगाया गया है।
बीजेपी से सटोगे तो...
राजद ने अपने नए नारे से बीजेपी के बंटोगे तो कटोगे के नारे का जवाब दिया है। पटना के अलग अलह इलाकों में राजद के द्वारा इस पोस्टर को लगाया गया है। पोस्टर में सबसे पहले बोल्ड अक्षरों में लिखा हुआ है- भाजपा से सटोगे तो कटोगे, इसके बाद पोस्टर में बताया गया है कि बीजेपी ने किस तरह अलग-अलग तरीके से अपने सहयोगियों और जनता को ठगने का कम किया है। राजद कार्यालय के गेट संख्या-2 के बगल में यह पोस्टर लगाया गया है।
राजद का पलटवार
पोस्टर में बीजेपी पर कई संगीन आरोप भी लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है कि बीजेपी ने युवाओं का भविष्य काटा, देश का अमन चैन काटा, जनता के पैसों की तिजोरी काटा, जनता को काटा, भ्रष्टाचारियों को सटाया, सच को काटा, झूठ को गले लगाया। राजद ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने जनता से सरेआम झूठ बोला है। साथ ही उन्होंने अपने सभी नेताओं को झूठ की पाठशाला में बिठाया है।
बीजेपी पर संगीन आरोप
राजद ने बीजेपी पर अपने सहयोगी दलों को काटने का आरोप लगाया है। राजद ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में अपनी सहयोगी दल जदयू के ही विधायकों को तोड़ कर पार्टी को खाली कर दिया और लोपजा के भी 5 विधायको को तोड़ लिया। बता दें कि पीएम मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने ऐसे में राजद का आरोप है कि पीएम ने 2014 से ही जनता का जेब काटा है।
पीएम मोदी ने सबको काटा
बता दें कि पोस्टर में इसी प्रकार के कई संगीन आरोप भारतीय जनता पार्टी के ऊपर लगाया है। मालूम हो कि बीते 13 नवंबर को ही बिहार के चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के मतदान संपन्न हुआ है। वहीं आज पीएम मोदी के आने से पहले ही राजद के द्वारा पटना की सड़कों पर ये पोस्टर लगा कर बड़ा हमला किय़ा गया है। दरअसल, दो दिनों के अंदर एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। इस बार पीएम जमुई में आएंगे जहां से देशवासियों को संबोधित करेंगे। वहीं इसके पहले 13 नवंबर को पीएम मोदी दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने बिहार आए थे।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट