Bihar News: 15 दिन में रकम नहीं दी तो...पटना में कपड़ा व्यापारी से मांगी गई रंगदारी, बदमाशों ने बेटे को जान से मारने की दी धमकी

Bihar News: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगी गई है। 15 दिन के अंदर रकम को चुकाने की धमकी दी गई है....

रंगदारी
Extortion was demanded from a cloth merchant - फोटो : social media

Bihar News: पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में स्थित खेतान सुपर मार्केट के कपड़ा व्यापारी अजय कुमार मोर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। धमकी देने वालों ने 15 दिनों के भीतर रकम नहीं देने पर अजय और उनके बेटे को जान से मारने की चेतावनी दी है। यह धमकी उन्हें रजिस्ट्री डाक के माध्यम से उनके पते पर भेजी गई है।

डाक से भेजी धमकी 

रजिस्ट्री लिफाफे पर भेजने वाले का नाम दानापुर निवासी राजीव कुमार लिखा है, साथ ही दो मोबाइल नंबर – 8544458809 और 8340577702 – भी दर्ज हैं। धमकी भरे पत्र में लिखा गया है कि यदि उन्होंने कोई चालाकी दिखाई तो उनका आदमी उनकी हत्या कर देगा। अजय कुमार मोर ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज करा दिया है। 

जांच में जुटी पुलिस 

रजिस्ट्री से भेजे गए इस धमकी भरे पत्र के साथ सेंट्रल बैंक का एक ब्लैंक चेक, एक-एक हजार रुपये के पांच डाक टिकट, तीन-तीन सौ रुपये के चार डाक टिकट और सौ-सौ रुपये के आठ डाक टिकट भी संलग्न थे। अजय कुमार बुद्धा कॉलोनी के लोदीपुर स्थित रेसिडेंसी अपार्टमेंट, सिटी सेंटर के फ्लैट नंबर ए-604 में रहते हैं। पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks