जमुई में अंडे से भरा पिकअप वाहन पलटा, लोगों की उमड़ी भीड़, अंडा लूटने की मची होड़

JAMUI : जिले के लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर केनुहट चौक के समीप मंगलवार को अंडा से भरा एक पिकअप वाहन पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे चालक बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गई। 


इस दौरान लोगों में अंडा लेने को लेकर होड़ मचा रहा। बताया जाता है कि अंडे से भरी पिकअप वाहन मुंगेर से अंडा लोड कर जमुई की तरफ आ रहा था। तभी अचानक केनुहट चौक के पास सामने से आ रही एक गाड़ी को साइड देने के दौरान अंडा से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और अंडा सड़क पर बिखर गया। 

उसके बाद बच्चों ने जमकर अंडा को लूटना शुरू कर दिया। हालांकि सूचना के बाद फौरन पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन और बचे अंडा को अपने कब्जे में ले लिया। इस दुर्घटना में अंडा मालिक की लगभग 2 लाख रुपये की क्षति हुई है।

जमुई से सुमित की रिपोर्ट