BIHAR CRIME NEWS : मुजफ्फरपुर पुलिस ने दो लग्जरी वाहन से 100 लीटर विदेशी शराब किया बरामद, चार कारोबारी को मौके से किया गिरफ्तार
MUZAFFARPUR : दिल्ली से मधुबनी को जा रही शराब की बड़ी खेप गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कांटी थाना की पुलिस ने दो लग्जरी वाहन से तकरीबन 100 लीटर विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है। वहीँ पुलिस ने चार कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड़ के समीप की है। जहाँ वरीय अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई थी कि दिल्ली से दो लग्जरी वाहन से विदेशी शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर होते हुए मधुबनी को जानेवाली है जिसके बाद कांटी थाना के एएलटीएफ प्रभारी को कारवाई का निर्देश दिया गया।
निर्देश प्राप्त होते ही एएलटीएफ प्रभारी अभिषेक कुमार मिश्रा दल बल के साथ थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड़ के पास घेराबंदी कर दो लग्जरी वाहन को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान दोनों लग्जरी वाहन से तकरीबन 100 लीटर विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया। वहीँ मौके से चार शराब तस्कर को भी टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसमें दो दिल्ली के शराब तस्कर हैं तो दो मधुबनी जिला के शराब तस्कर बताए गए हैं।
पूरे मामले में पूछे जाने पर कांटी थाने में तैनात एएलटीएफ प्रभारी अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश के आलोक में कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड़ के समीप से दो लग्जरी वाहन में लोड तकरीबन 100 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया है। साथ ही मौके से चार शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो दिल्ली के शराब तस्कर हैं तो दो मधुबनी जिला के रहने वाले हैं। फिलहाल चारों शराब तस्कर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट