कटिहार में खराब अनाज को लेकर खून-खराबा, बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने घटनास्थल का लिया जायजा

कटिहार में खराब अनाज को लेकर खून-खराबा, बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने घटनास्थल का लिया जायजा

कटिहार- जिला में खराब अनाज को रिजेक्ट करने के बाद एजीएम ज्योति शंकर को गोली मार कर घायल कर देने के मामले को लेकर बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कटिहार पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया. उन्होंने गोदाम से लेकर घटना स्थल तक दौरा करते हुए कहा कि यह मामला बेहद दुखद है.

 हालांकि इस मामले में पीड़ित एजीएम फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन पूरे बिहार में इस मामले को लेकर राज्य खाद्य निगम से जुड़े अधिकारियों में दहशत है.

 बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने पूरे मामले पर विस्तृत जांच करते हुए एसएफ़सी से जुड़े अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

बता दें गोदाम से अनाज खराब देने पर वाहन चालक ने गोदाम प्रबंधक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक के समीप की है। घायल व्यक्ति की पहचान बोरिंग रोड पटना निवासी ज्योति शंकर के रूप में हुई । वहीं कटिहार में राज्य खाद्य निगम के एजीएम ज्योति शंकर को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य खाद्य निगम के एजीएम ज्योति प्रकाश को ट्रक ड्राइवर शिवा और उनके साथी ने मिलकर गोली मार दिया था। प्रारंभिक जांच में खराब चावल एजीएम द्वारा रिजेक्ट करने के आरोप में गोली मारने के बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य एंग्ल पर भी जांच कर रही है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks