BREAKING: बीजेपी की विधायक भागीरथी देवी पहुंची विधानसभा, अब भी इतने एमएलए गायब...

PATNA: बिहार की सियासत में बड़ा भूचाल आया हुआ है। एक ओर जहां नीतीश सरकार अपना फ्लोर टेस्ट की अग्निपरीक्षा देने वाली है। वहीं दूसरी ओर इस कार्यवाही से कई विधायक गायब भी हैं। बीजेपी के तीन विधायक कार्यवाही से गायब थे। हालांकि ताजा मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक भागीरथी देवी विधानसभा पहुंच चुकी हैं। वहीं अब भी बीजेपी के दो विधायक मिश्री लाल औऱ रश्मि देवी अब भी विधानसभा नहीं पहुंचे हैं।   

राजद के दो नेता चेतन आनंद और नीलम देवी को सत्ता पक्ष के खेमे में दिखे जाने की बात सामने आ रही है। वहीं जदयू के तीन विधायक दिलीप राय, संजीव सिंह और बीमा भारती कार्यवाही में मौजूद नहीं हैं।