AMETHI हत्याकांड: चंदन वर्मा ने एलान करके शिक्षक सहित पूरे परिवार की हत्या की,सितंबर में ही की थी मर्डर की प्लानिंग...
UP CRIME NEWS: अमेठी शिक्षक उसकी पत्नी और दो मासूम बेटियों की सामूहिक हत्याकांड में अब नया खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी चंदन वर्मा ने अकेले ही पूरी वारदात को अंजाम दिया था बृहस्पतिवार को शाम को अकेले ही बुलेट से टीचर सुनील कुमार के घर पहुंचा था फिर दरवाजा खटखटाया था दरवाजा खोलने पर उसने 32 बोर की अवैध पिस्तौल से इस पूरी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। इस पूरी वारदात में एक खुलासे ने सभी को चौंका दिया है साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं पुलिस ने चंदन के व्हाट्सएप से खुलासा करते हुए बताया कि इसने लिखा था की पांच लोग मरेंगे यानी टीचर सुनील कुमार उसकी पत्नी पूनम और दो बेटियों की हत्या के बाद चंदन खुद को भी मारना चाहता था सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसका मुताबिक पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
शिक्षक की पत्नी चंदन का चल रहा था अफेयर
शिक्षक उसकी पत्नी और दो बेटियों की हत्या के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल उठ रहा था कि आखिर कोई बेवजह पूरे परिवार को कैसे खत्म कर सकता है। अब इसमें एक नया खुलासा हुआ है आरोपी चंदन के व्हाट्सएप चैट में जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक मृतक सुनील की पत्नी पूनम आरोपी चंदन वर्मा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था हत्या से पहले आरोपी चंदन वर्मा अहोरवा भवानी धाम दर्शन करने गया था। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चंदन वर्मा ने चार लोगों की हत्या में कुल 7 गोलियां चलाई थी जिसके धोखे मौके से बरामद हुए हैं पोस्टमार्टम के मुताबिक शिक्षक को तीन गोलियां लगी जबकि दो गोलियां पत्नी को लगी है एक-एक गोली बच्चों से निकली गई है।
कौन है चंदन वर्मा?
अमेठी में हुई हत्या के मामले में रायबरेली के चंदन पर हत्या का आरोप लग रहा है. ऐसे में चंदन के बारे में जब जानने की कोशिश की गई कि आखिर वो है कौन? बता दें कि चंदन वर्मा रायबरेली के तीलिया कोट मोहल्ले में किराए पर रहता था. जिस दिन सुनील की पत्नी पूनम ने चंदन के ऊपर आरोप लगाया था, उससे अगले दिन ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.फिलहाल इस हत्याकांड में पुलिस ने चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है...