छपरा पुलिस ने मोबाइल लूट मामले को लेकर की कार्रवाई, लूटे गए मोबाइल के साथ 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
CHAPRA : जिले में एक युवक को अपराधियों द्वारा जख्मी करके मोबाइल लूटने के मामले में जिले की सोनपुर थाना पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने लूटे गये मोबाइल को भी बरामद किया है।
इस संबंध में सोनपुर थाना प्रभारी राजनंदन ने बताया कि 7 अप्रैल को सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतम चौक भावरी के पास अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मनोज कुमार पिता कारु महतो निवासी जलालपुर थाना पटोरी जिला समस्तीपुर को जख्मी कर मोबाइल लूट लेने की घटना घटित हुई थी। जिसके संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या 319/24 दिनांक 07/04/2024 धारा 394 भा.द.वि प्रतिवेदित किया गया था।
उक्त घटना का त्वरित सफल उद्भेदन करते हुए कांड में लूटी गई मोबाइल एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सन्नी कुमार उर्फ सोनू कुमार पिता मिथिलेश राय, राजन कुमार पिता स्व मास्टर राय दोनों निवासी जैतिया थाना सोनपुर जिला सारण एवं धीरज कुमार पिता देव कुमार राय निवासी बबुरबानी थाना सोनपुर जिला सारण के रूप में हुई।
छपरा से शशि की रिपोर्ट