मुजफ्फरपुर में नहाने के दौरान डूबी नाबालिग का डेड बॉडी गोताखोरों ने किया बरामद, सीओ ने पीड़ित परिवार को दी चार लाख रुपए की अनुदान राशि
MUZAFFARPUR : मुज़फ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव के बागमती नदी में रविवार को स्नान करने गई एक नाबालिग बच्ची बागमती नदी की तेज धार में डूब गई थीं। वही घटना के बाद स्थानीय गोताखोर के द्वारा काफ़ी खोजबीन किया गया। लेकिन नाबालिग लड़की का कुछ पता नहीं चल पाया था।
एक बार फिर सोमवार की सुबह स्थानीय गोताखोर ने काफ़ी मशक्कत के बाद आज़ डूबे हुए नाबालिग का डेड बॉडी बरामद कर लिया है। डेड बॉडी बरामद होते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई। जबकि डेड बॉडी बरामद होने की सूचना मिलते ही औराई थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इधर घटना के महज कुछ ही घंटे के अंदर औराई अंचल अधिकारी गौतम कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की अनुग्रह अनुदान राशि दे दी है। इस मौके पर अंचलाधिकारी ने लोगो को आगाह किया कि नदी में बच्चो को अकेले नहीं जानें दे। बाढ़ का मौसम है। जिसके कारण बागमती नदी का जलस्तर लगातार कभी बढ़ जाता है तो कभी कम हो जाता है। ऐसे में बच्चो को डूबने का खतरा अक्सर बना रहता है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट