नदियों में जलस्तर बढ़ने से कटिहार में बाढ़, बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए शुरु हुआ कम्युनिटी किचन

नदियों में जलस्तर बढ़ने से कटिहार में बाढ़, बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए शुरु हुआ कम्युनिटी किचन

कटिहार- जिला के बरारी विधानसभा के कई इलाका बाढ़ के जद में है, इससे पूरी तरह से लोगों की जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है. प्रत्येक साल इस पंचायत में बाढ़ का पानी आता है. इस साल भयावह स्थिति नजर आ रही है. कारी, कोसी और गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण सब कुछ जलमग्न हो गया है. वहीं, बाढ़ की समस्या से यहां के लोग शुद्ध पानी के लिए भी तरस रहे हैं. 

बाढ़ के विकराल हालत को देखते हुए बरारी विधानसभा के दो स्थान पर बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है. मोहना चांदपुर और गुरमेला में इस तरह के कम्युनिटी किचन में रोजाना हजार से अधिक लोगों की भोजन की व्यवस्था है.

 इसी बीच मोहना चांदपुर के कम्युनिटी किचन में वैसे तो व्यवस्था ठीक-ठाक होने की बात लोग कर रहे हैं लेकिन दाल को लेकर कुछ शिकायत की बातें सामने आया है हालांकि कम्युनिटी किचन के प्रभारी इस बात को मानते हुए अब दाल को बदल देने की बात कर रहे हैं.बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाये जा रहे कम्युनिटी किचन से जुड़े व्यवस्था पर जायजा नेता भी ले रहे हैं. 

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks