गोपालगंज पुलिस ने बच्चा चोरी मामले का किया खुलासा, महिला सहित दो अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने बच्चा चोरी मामले का किया खुलासा, महिला सहित दो अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

GOPALGANJ : जिले में इन दिनों बच्चा चोरी की घटनाएं एवं उन्हें बेचे जाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। हालाँकि पुलिस लगातार ऐसे गैंग पर कार्रवाई भी कर रही है। अभी कुछ दिन पहले मांझा थाने से पांच लड़कियों को बहला फुसला कर बेचने की तैयारी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आज मीरगंज रहने के मटिहानी नैन से बच्चा चोरी की घटना का हथुआ डी एस पी ने उद्भेदन करते हुए एक महिला समेत तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

आपको बता दे की पिछले 16 अगस्त को मटिहानी निवासी ज्ञानी सिंह के पोते का उस वक्त अपहरण कर लिया गया। जब वह अपने दरवाजे पर खेल रहा था। जिसके बाद परिजनों समेत ग्रामीणों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था। 

मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने हथुआ डी एस पी के नेतृत्व में एक एस आई टी का गठन किया। जिसके दबाव में एवं सी सी टी वी फुटेज सामने आने बाद अपहर्ता उसे थावे स्टेशन पर छोड़ फरार हो गए। परंतु गिरफ्तारी नहीं हो सकी। आज इस कांड में सामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर इस मामले का उद्भेदन किया गया है। 

हथुआ डी एस पी ने बताया की अपहर्ताओं ने बच्चे को उचकागाव थाने के साखे खास के रहने वाली समिता को एक लाख में बेचने के लिए अपहरण किया था। जबकि गिरफ्तार समिता ने बताया की वो पांच बहन है। इसे अपने परिजनों के लिए खरीदने के लिए 32600 एडवांस दिया था। सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks