मुंगेर में बीजेपी विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने की प्रतिमाओं की साफ़ सफाई, कहा सिर्फ राजनीति नहीं करती भाजपा

मुंगेर में बीजेपी विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने की प्रतिमाओं की साफ़ सफाई, कहा सिर्फ राजनीति नहीं करती भाजपा

MUNGER : बीजेपी के मुंगेर विधायक प्रणव कुमार के नेतृत्व में आज मुंगेर शहर अंतर्गत शहर के सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई की गई। जिसकी शुरुआत पोलो मैदान स्थित अंबेडकर चौक से की गई और उसके बाद शहर के सभी चौक चौराहों पर अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई की गई।

इस मौके पर विधायक प्रणव कुमार ने बताया की बीजेपी के द्वारा आज महापुरुषों की प्रतिमाओं को सफाई अभियान चलाया गया।  जबकि कल बीजेपी के युवा मोर्चा के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाला जायेगा। साथ ही 14 को विभीषिका दिवस मनाया जायेगा। 

कहा की लोगों को याद करवाया जायेगा की कैसे कांग्रेस के समय में विभाजन हुआ था और 15 को शान से तिरंगा लहरा आजादी का दिवस मनाया जायेगा। इस अभियान में बीजेपी के कई कार्यकर्त्ता शामिल रहे।  जिन्होंने साफ सफाई में अपना योगदान दिया।  

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट

Editor's Picks