जेपी विवि के कुलपति के नेतृत्व में एनसीसी छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च, दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

CHHAPRA : एनसीसी 7 बिहार बटालियन के एन सी सी कैडेटों ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारुक अली की अध्यक्षता में शहर के थाना चौक से नगरपालिका चौक तक कैंडल मार्च निकाला। मार्च पुनः थाना चौक पर आकर समाप्त हो गया। थाना चौक पर कुलपति ने मार्च को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत सेना के बहुत ही कर्मठ एवं ईमानदार आफिसर थे।
कुलपति ने कहा की पूरे सेवा काल में जनरल बिपिन रावत पर कभी भी किसी प्रकार का भी आरोप नहीं लगा। वे बेदाग छवि के सेना के अधिकारी थे। उन्होंने देशहित में कई कदम उठाने के साथ सेना के जवानों का हौसला बढाने के लिये कई कदम उठाये।
इस कार्यक्रम के आयोजन में कैप्टन डॉ. विश्वामित्र पान्डेय की अहम् भूमिका रही। मनोज कुमार,एन, डॉ संजय कुमार एन ओ राजेन्द्र महाविद्यालय,जेपीयू के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू,सीसीडीसी प्रो हरिश्चन्द,प्रो अनिल कुमार सिंह,डॉ सर्फराज अहमद , सूबेदार चन्द्रशेखर शर्मा,नायब सूबेदार लतीफ अहमद,हवलदार शिव किशोर सिंह,हवलदार केशव कुमार,हवलदार मनोज कुमार,हवलदार अंजुम कुमार,लक्ष्मण पासवान अमित कुमार आदि भी कैंडिल मार्च मे भाग लिए।
छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट