कटिहार में भाजपा कार्यालय की तर्ज पर अब होगा कांग्रेस कार्यालय का कायाकल्प, सांसद तारिक अनवर बोले-सभी जिलों में दुरुस्त होने चाहिए कार्यालय
KATIHAR : भाजपा कार्यालय की तर्ज पर अब कटिहार में कांग्रेस कार्यालय का भी कायाकल्प होगा। कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से इसकी शुरुआत होने जा रहा है। कटिहार सांसद तारिक अनवर ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम जर्जर स्थिति में पहुंच गया है।
उन्होंने कहा की इसलिए इस कार्यालय पर काम करने की जरूरत है। ताकि यहाँ अधिक से अधिक लोग बैठ सके और कार्यक्रम किये जा सके। उन्होंने कहा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से भी अनुरोध करेंगे की सभी जिलों में कांग्रेस कार्यालय को दुरुस्त करने चाहिए।
बताते चलें की केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी में देश में 512 जिला कार्यालय खोलने का फैसला किया है।जिसमें 230 से अधिक कार्यालय बन कर तैयार हो गए हैं। वहीँ केवल उत्तर प्रदेश में 69 कार्यालय बनाने का निर्णय लिया गया है। इसी तर्ज पर अब कांग्रेस नेता भी अब जिलों में पार्टी कार्यालयों का कायाकल्प करने की मांग कर रहे हैं।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट