मोतिहारी में हत्या के 8 आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, कहा दो दिनों में करें सरेंडर नहीं तो होगी कुर्की जब्ती
MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस आज ढोल बाजा के साथ हत्या आरोपी के घर पहुंची। ढोल बाजा के साथ पुलिस की काफिला पहुँचते ही गांव में भीड़ जमा हो गयी। पुलिस एक युवक की हत्या के 8 आरोपियों के घर डुगडुगी बजाकर इस्तेहार चस्पाकर दो दिनों में हाज़िर होने की हिदायत दी। नहीं तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने की बात कही गयी है।चकिया थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने कोयलबेलवा के बखरी गांव में इस्तेहार चस्पया है।
बता दें की चकिया थाना क्षेत्र के कोयलाबेलवा के बखरी गांव के एक युवक के हत्या में शामिल आठ फरार अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने बुधवार को न्यायालय का इस्तेहार चिपकाया है। पुलिस ने डुंगडूगी बजवा कर लोगों को जानकारी दी कि दो दिन में सभी अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नहीं होते है तो उनके घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। जिन हत्या में शामिल अभियुक्तों के घर पर न्यायालय का इस्तेहार चिपकाया गया है, उनमे बांसघाट कोंहिया गांव के अब्दुल्लाह अंसारी, जैनुल्लाह अंसारी, वसीम अकरम, साहिल मंसूरी, अरमान मंसूरी, सरफराज अंसारी, बिकाऊ मियां उर्फ़ अकबर मियां व सज्जाद आलम शामिल है।
बता दें कि बीते मुहर्रम के दिन बांसघाट बाजार से मुहर्रम का मेला देख लौट रहे कोयलाबेलवा के बखरी गांव निवासी अरबाज आलम व उसके चचेरे भाई आजाद अली को उपर्युक्त अभियुक्तों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमे ईलाज के दौरान अरबाज आलम की मौत हो गयी थी।
इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ़्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही थी। लेकिन सभी अभियुक्त फरार है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय में समर्पण के लिए इस्तेहार उनके घर चिपकाया गया है। डुंगडूगी बजवा कर कहा गया है कि दो दिन में न्यायालय में हाजिर हो नहीं तो कुर्की जप्ती कि कार्रवाई की जाएगी। मौके पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के अलावे पीएसआई मो अफजल, सानू गौरव, मौसम कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट