नवादा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जनसभा आज, राजद का दावा 2 लाख लोग जुटेंगे, बड़ी तैयारी

नवादा. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को नवादा आ रहे हैं. आईटीआई मैदान में जन विश्वास यात्रा के दौरान वे जनसभा क़ो संबोधित करेंगे. राजद की ओर से विशाल जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है . नवादा में जन विश्वास यात्रा का बागडोर संभाल रहे राजद के प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता द्वारा पूरी शिड्यूल तैयार कर लिया गया है . 

प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिले के प्रत्येक गांवों से बड़ी संख्या में आने वाले नागरिकों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है,जो उन्हें सभा स्थल तक पहुंचाने में मदद की जाय. वहीं प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव की जनसभा नवादा में ऐतिहासिक होगी. जिसमें दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.  कार्यक्रम में लाखों की भीड़ जुटने की उम्मीद है. 

पूर्व उपमुख्यमंत्री की यात्रा में महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हो रहे हैं. यात्रा की सफलता के लिए राजद, कांग्रेस, भाकपा माले सहित अन्य महागठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. भीड़ जुटाने को लेकर नगर और पंचायतों में भ्रमण कर रहे हैं. उनका दावा है कि नवादा लोकसभा क्षेत्र के सभी 06 विधानसभा से दो लाख से अधिक कार्यकर्ता और लोगों की भीड़ जुटेगी.

नवादा से अमन की रिपोर्ट