रेलवे का स्पेशल ड्राइव, अब गर्मी में यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं

रेलवे का स्पेशल ड्राइव, अब गर्मी में  यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं

कटिहार-देशभर में समर वेकेशन का दौर चल रहा है, ऐसे में गर्मियों में छुट्टी को लेकर लोग दिल्ली-गुवाहाटी रूट पर यात्रा कर रहे हैं या दिल्ली-एनजेपी रेल रूट होते हुए पहाड़ी इलाका दार्जिलिंग,गंगटोक और कर्सियांग  की यात्रा कर रहे हैं, ऐसे में ट्रेनों की स्थिति ओवरक्राउडेड हो गई है, दैनिक यात्रियों के साथ-साथ पहाड़ी इलाके में जाने वाले लोगों की संख्या काफी होने से महत्वपूर्ण ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है, इस भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ रेलवे द्वारा दिए गयें सुविधा बोनाफाइड यात्रियों को उपलब्ध होने में परेशानी न हो इसके लिए रेलवे स्पेशल ड्राइव चला रही है.

रेलवे स्पेशल ड्राइव  के तहत कटिहार स्टेशन में एडीआरएम के नेतृत्व में स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है.

एडीआरएम ने बताया की  ओवरक्राउडेड होने के कारण रेल यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर लगातार ऐसी अभियान आगे भी चलाया जाएगा.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks