कटिहार में खेल से खिलवाड़, दो साल पहले साढ़े छह करोड़ की लागत से बने खेल भवन में खिलाड़ियों को खेलने की नहीं है अनुमति, औचित्य पर उठ रहा है सवाल

कटिहार में खेल से खिलवाड़, दो साल पहले साढ़े छह करोड़ की लागत से बने खेल भवन में खिलाड़ियों को खेलने की नहीं है अनुमति, औचित्य पर उठ रहा है सवाल

कटिहार- बिहार के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है. जिससे बिहार गौरवान्वित हुआ है. वहीं कटिहार में खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाडिय़ों की कोई कमी नहीं है. लेकिन कटिहार में खेल से खिलवाड़ किया जा रहा है. 

 लगभग दो साल पहले साढ़े छह करोड़ के लागत से बने खेल भवन के औचित्य पर हीं सवाल खड़े होने शुरु हो गए हैं. कटिहार में नवनिर्मित खेल भवन में तमाम संसाधनों से लैस होने के बाबजूद खिलाड़ियों को खेलने के लिये अनुमति प्राप्त नही है

हालांकि खेलो इण्डिया के तहत केवल बॉक्सिंग और कुस्ती खेल का संचालन होता है लेकिन टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी और कई इंडोर गेम से जुड़े खिलाड़ी इस खेल भवन में इन खेलों से जुड़े प्रैक्टिस के लिए चक्कर काटते रहते हैं लेकिन परमिशन नहीं होने की बात कह कर इन लोगों को घुमा दिया जाता है, जिससे खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी निराशा है.कटिहार के खेल भवन के इस बेरुखी पर खेल प्रेमी एवं खिलाड़ियों भी अपनी परेशानी  बयां करने से चूक नहीं रहे हैं.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks