पटना में सुबह से हीं शुरू हो गया इलेक्शन कमीशन की बैठकों का दौर, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का उच्चस्तरीय टीम कर रही समीक्षा

पटना: चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम आज यानी मंगलवार  से बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा. चुनाव आयोग की टीम मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रही है.  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के नेतृत्व में पहुंची उच्चस्तरीय टीम प्रमंडलीय आयुक्तों और आईजी ,सभी जिलाधिकारियों, एसी  के साथ मीटिंग करेगी. 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के नेतृत्व में पहुंची उच्चस्तरीय टीम सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी और  वरीय पदाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगा.

  बुधवार को तीसरे दिन चुनाव आयोग की टीम बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस के नोडल पदाधिकारी, सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों के बाद राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेगी. 

इसके बाद चुनाव आयोग पीसी करेगा और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा.