बजट सत्र का आज छठा दिन, सत्र के हंगामेदार होने के आसार, विभागीय बजट पर होगी चर्चा
पटनाः बजट सत्र का आज छठा दिन है. बिहार विधानसभा का बजट सत्र बुधवार यानी आज भी हंगामेदार होने की संभावना है. विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटी है. बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रश्न काल से शुरू होगी फिर शून्य काल और ध्यानाकर्षण होगा.
सेकेंड हाफ में विभाग के बजट पर चर्चा होगी और इसपर सरकार जवाब देगी.
प्रश्न काल में पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, लघु जल संसाधन विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्नों का सरकार जवाब देगी. माननीयों के प्रश्नों का विभाग के मंत्री उत्तर देंगे. शून्य काल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य अन्य विषय को उठाएंगे और सरकार के संज्ञान में लाएंगे.
मंगलवार को केके पाठक के फरमान और शिक्षा के मामले में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. सीएम नीतीश ने विपक्ष की मांग पर विद्यालयों का समय 10 बजे से 4 बजे करने का निर्देश दिया. शिक्षक बहाली के क्रेडिट वार पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने है.