औरंगाबाद में मजदुर सहित दो को लगा 33 हज़ार वोल्ट करंट का झटका, अस्पताल में चल रहा है इलाज

औरंगाबाद में मजदुर सहित दो को लगा 33 हज़ार वोल्ट करंट का झटका, अस्पताल में चल रहा है इलाज

AURANGABAD : औरंगाबाद के बारुण के वार्ड नंबर 5 न्यू एरिया में दो मंजिला मकान में काम कर रहे एक मजदुर और एक किशोर करंट के चपेट में आ गया। मंगलवार को वार्ड 5 के वार्ड सदस्य रोशन कुमार चौधरी ने बताया कि जख्मी निखिल के घर में दो मंजिला मकान के लिए ढलाई का सेट्रिंग हो रहा था। 

निखिल 33000 वोल्टेज को तार को देख रहा था। इसी बीच अचानक करण कुमार एवं निखिल दोनों करंट के चपेट में आ गए हैं। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। 

आनन फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों ज़ख्मियों को बारुण के एक निजी अस्पताल में में ले गया।  जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks